सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने विश्व हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया। कौंसल जनरल डॉ के श्रीकर रेड्डी ने ३०० से अधिक उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सन्देश भी पढ़ा जिसने उपस्थित लोगों को हिंदी प्रेम के लिए उत्साहित किया। हिंदी भाषा को निरंतर उपयोग में बनाये रखने के प्रवासी भारतीयों और संस्थानों के प्रयासों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी।
यह आयोजन सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र (Bay Area) में भारतीय समुदाय और हिंदी प्रेमियों का एक अद्भुत संगम रहा। इस अवसर पर आयोजित की गईं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न प्रकार की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कविता पाठ, गीत आदि ने सभी का मन मोह लिया।बड़ी संख्या में प्रवासी संगठनों और हिंदी प्रेमियों ने भाग लिया।