भारतीय कौंसुलावास, सैन फ्रांसिस्को ने 18 सितम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश मंडल ऑफ़ अमेरिका (UPMA) तथा बे एरिया की 20 से अधिक भारतीय सामुदायिक संस्थाओं के सहयोग से हिंदी दिवस पखवाड़ा 2025 का सफल आयोजन किया। यह भव्य कार्यक्रम हिंदी भाषा की समृद्धि को उजागर करता रहा—कविता पाठ, संगीत एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ, और हिंदी साहित्य पर रोचक चर्चाएँ सभी का आकर्षण बने। बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ जनों की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने हमारी मातृभाषा से गहरे जुड़ाव और अमेरिका में हिंदी की बढ़ती उपस्थिति को सुंदर रूप दिया। कार्यक्रम में कौंसुल जनरल ने मुख्य संबोधन दिया और माननीय गृहमंत्री का संदेश भी उपस्थित जनसमूह को पढ़कर सुनाया, जिसे सभी ने उत्साहपूर्वक सराहा। कार्यक्रम में लगभग तीन सौ से अधिक हिंदी प्रेमियों एवं भारत के मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।